तू दौड मत, ठेहेर जा
तू दौड मत, ठेहेर जा
सनसनी रफतार मे है लेकीन,
मुकम्मल सुकून है ठेहराव मे,
जिंदगी का मजा तो सफर मे है,
ना है वो मजा मंझील पाने में,
फलसफा-ए-हयात ले जान,
तू दौड मत, ठेहेर जा,
तू दौड मत, ठेहेर जा ...
मुड के देख पीछे, पैरों के निशान,
कुछ अपने, कुछ अपनों के,
मिट ना जाये ये अनमोल लम्हे,
समेट ले इन्हे, अपनी सूनहरी यादों मे,
ना बन अपनों से अंजान,
तू दौड मत, ठेहेर जा,
तू दौड मत, ठेहेर जा ...
कोई झुर्राई आंखे, कोई नन्हीसी मुठ्ठी,
ढुंड रही है तेरा सहारा, देखो हर घडी,
कोई धडकता दिल, कोई दोस्तोंकी मेहफिल,
देख ये सारे है तुझे पुकारे,
मुरझा ना जाये ये गुलशन कहीं,
तरक्की की होड मे,
संवार ले इन्हे ए बागबान,
तू दौड मत, ठेहेर जा,
तू दौड मत, ठेहेर जा ...
Comments
Post a Comment